इजराइल, हमास के बीच युद्धविराम पर मतभेद
गाजा-काहिरा। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर आज फिर मतभेद दिखे। यहूदी राष्ट्र जहां 72 घंटे के युद्धविराम को बिना शर्त और आगे बढ़ाने पर राजी है, वहीं फिलस्तीनी समूह हमास यह कहकर किसी समझौते से इनकार कर रहा है कि उसकी ‘‘उंगलियां अभी भी ट्रिगर’’ पर हैं। एक महीने की लड़ाई के बाद 72 घंटे के युद्धविराम से दोनों ओर लाखों लोगों को राहत मिली है। इस लड़ाई में अब तक करीब 1,900 फिलस्तीनी और इजराइल में 67 लोग मारे जा चुके हैं। एक इजराइली अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इजराइल संघर्षविराम को शुक्रवार की समयसीमा से और आगे बढ़ाने पर सहमत हो गया है। अधिकारी के हवाले से यरूशलम पोस्ट ने कहा, ‘‘इजराइल ने बिना शर्त 72 घंटे के संघर्षविराम को स्वीकार किया और बिना शर्त युद्धविराम को विस्तारित करने की इच्छा रखता है।’’ इजराइली अधिकारियों ने कहा कि देश ने गाजा में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिन के युद्धविराम को विस्तारित करने की पेशकश की है। लेकिन हमास के उप नेता मूसा अबू मरजुक ने इससे इनकार किया कि युद्धविराम के विस्तार पर कोई समझौता हुआ है। वह काहिरा में मिस्र समर्थित वार्ता में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘युद्धविराम को बढ़ाने का कोई समझौता नहीं हुआ है।’’ हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने कहा, ‘‘युद्धविराम विस्तार के बारे में कोई भी खबर निराधार है।’’ हमास ने बुधवार रात यह भी चेतावनी दी कि वह इजराइल पर तब तक हमले जारी रखेगा जब तक कि यरूशलम फिलस्तीनियों की सभी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेता। सबसे पहले वह घेराबंदी खत्म करे और वेस्ट बैंक में हाल में पकड़े गए कैदियों को रिहा करे। संगठन के अधिकारी इज्जत अल रिशेक ने कहा, ‘‘हमें हमारी मांगों पर कोई जवाब नहीं मिला है। हमारी उंगलियां अब भी ट्रिगर पर हैं।’’
इजराइल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बेनी गैंट्ज ने कहा कि हमास ने शांति भंग की तो हम इजराइली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जब भी जहां भी जरूरी होगा, बल प्रयोग का लगातार इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेंगे। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 72 घंटे का युद्धविराम लागू होने के बाद से अपनी पहली टिप्पणी में हमास को नागरिकों की सभी मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसने नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजराइल का समर्थन करते हुए कहा है कि कोई भी देश अपने शहरों पर रॉकेट और आतंकी हमलों को सहन नहीं कर सकता। उन्होंने गाजा में युद्धविराम को विस्तारित करने का आह्वान किया। ओबामा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे मन में हमास के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। मेरे मन में उन आम लोगों के लिए सहानुभति है, जिन्हें गाजा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।’श्