अन्तर्राष्ट्रीय

इटली में Coronavirus ने मचाया कोहराम, 600 से ज्यादा लोगों की मौत

रोम: इटली में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया है। इटली ने मंगलवार को पुष्टि की कि 8514 लोगों को कोरोना वायरस के टेस्ट में आज पॉजिटिव पाया गया है। वहीं 631 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। इटली में पिछले महीने देश के उत्तरी क्षेत्र में महामारी पहली बार सामने आई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली, जो कोरोनोवायरस आपातकाल के प्रभारी राष्ट्रीय आयुक्त भी हैं उन्होंने कहा कि कुल 1004 मरीज बरामद हुए हैं। बोरेली ने कहा कि मृतकों में से कुछ 50-59 वर्ष की आयु के थे, 8 प्रतिशत 60-69 आयु के थे, 32 प्रतिशत 70-79 थे, 45 प्रतिशत 80-89 थे और 14 प्रतिशत 90 से अधिक थे।बोरेली ने कहा कि पॉजिटिव मामलों में 5038 मरीज कोरोना वायरस के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं, 877 गहन देखभाल में हैं, और 2,599 घर में कैद हैं।

Related Articles

Back to top button