इतना घमंड की बार्बी गर्ल कैटरीना ने ठुकरायी चार फिल्में


रणबीर कपूर के साथ स्पाय-कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। फिल्म के कुछ हिस्सों को फिर से शूट किया जाना है।
इसके अलावा कैटरीना कोई नई फिल्म नहीं साइन कर रही हैं। चर्चा है कि कैटरीना ने पिछले दिनों चार फिल्मों को मना कर दिया। उन्होंने कहानियों में खामियां निकालने के अलावा शेड्यूल बिजी होने के कारण भी बताए।
चर्चा है कि रणबीर के साथ लिव-इन में रह रही कैटरीना शादी करना चाहती हैं। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के कारण रणबीर फिलहाल करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। रणबीर के अभिभावक भी चाहते हैं कि वे करियर पर ध्यान दें। रणबीर की लगातार चार फ्लॉप फिल्मों के कारण परिवार किसी अन्य विषय में पडऩा नहीं चाहता।
इस समय जब फिल्म बिजनेस में काफी ढ़लान है, किसी बड़ी नायिका का यूं फिल्में ठुकराना गलत साबित हो सकता है। वैसे भी पिछली फिल्मों में कैटरीना के किरदार मजबूत होने के बजाय चंद दर्शयों तक सिमट गए थे। ‘धूम-3’ इसका उदहारण है।