अजब-गजब

इतना ज्यादा फ़ोन चलाया की उँगलियाँ ही हो गयी टेढ़ी

नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज हर व्यक्ति की सबसे अधिक जरुरत का सामान, कभी कभी तो ऐसा लगता हैं की इसके बिना तो जी ही नहीं सकते। तकनीकी ने पूरी दुनिया आज फ़ोन में समेट दी है। मगर एक कबीर जी का दोहा बहुत सटीक बैठता है हर आदमी पर ”अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप, अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप।” कुछ ऐसा ही हुआ चीनी महिला के साथ। करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय तक इस महिला ने लगातार अपने सेल फोन का इस्तेमाल किया। अब इस महिला को चिकित्सकों के पास जाकर अपने उंगलियों का इलाज कराना पड़ रहा है। चीन की एक समाचार वेबसाइट संघघाईस्ट के मुताबिक चीन के हुनान इलाके के चांग्सा में यह घटना हुई है। महिला के बारे में बतलाया जा रहा है कि इस महिला को अपनी उंगलियां ठीक कराने के लिए अस्पताल में इलाज कराना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस महिला ने अपने ऑफिस से एक हफ्ते की छुट्टी ली थी। इस दौरान इसने अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर उंगलियां फिराने में बिताया। वो सिर्फ रात में सोने के वक्त स्मार्टफोन से दूर रहती थी। कुछ दिनों के बाद इस महिला को अपने दाएं हाथ में कुछ दर्द का एहसास होने लगा। जल्दी ही महिला को एहसास हो गया कि उसकी उंगलियां स्मार्टफोन पकड़ने के पोजिशन में ही जकड़ गई है। यह महिला अपने उंगलियों को मोड़ने या फिर घुमाने में असमर्थ हो गई। हालांकि चीन की रहने वाली इस महिला का नाम क्या है? इस बारे में अब तक ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन अस्पताल में इलाज करा रही इस महिला का एक वीडियो जरूर सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि अस्पताल में महिला की मुड़ी हुई उंगलियों का इलाज चिकित्सक कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button