अजब-गजब
इतना महंगा है ईशा अंबानी की सगाई का जलसा करना, हर करोड़पति के बस की बात नहीं है ये…

बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां अगले तीन दिन तक मुंबई से नदारद रहेंगी। अनिल कपूर से लेकर शाहरुख खान तक और प्रियंका चोपड़ा से लेकर जाह्नवी कपूर तक इटली के खूबसूरत लेक कोमो की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। वजह है, देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की सगाई की खुशी में रखी गई पार्टी।

Villa Balbiano में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने आलीशान डिनर और कॉकटेल पार्टी का बंदोबस्त किया। 16वीं शताब्दी में बने इस विला में 6 कमरे हैं जिनमें 12 लोग ठहर सकते हैं। इस आलीशान एस्टेट में एक शानदार बगीचा और दो स्विमिंग पूल हैं जहां से पहाड़ों और झील का विहंगम नजारा देखने को मिलता है।
इस विला में ठहरने की कीमत 1.12 करोड़ से शुरू होती है। यानी अगर यहां जलसा करना है, मेहमानों को ठहराना है तो यह छोटे-मोटे करोड़पतियों के बस की बात नहीं। इस विला में बोट हाउस, स्पा, जिम, वाइन सेलार की भी सुविधा दी जाती है।
विला बैलबियानो के बाद मेहमानों की खातिरदारी Villa Olmo में की जाएगी। 1780 के दशक में बने इस विला में रोम के आखिरी राजा फ्रांसिस द्वितीय और ऑस्ट्रिया के बादशाह फरडिनैंड-I और ज्यूसेपी गैरीबाल्डी वक्त गुजार चुके हैं। शनिवार को इस विला में अंबानी परिवार ने डिनर पार्टी रखी है।
Duomo di Como & Teatro Sociale Como में महमानों के लिए फेयरवेल लंच आयोजित की जाएगी। बता दें कि आनंद पिरामल और ईशा अंबानी ने महाबलेश्वर में एक दूसरे से सगाई की जा रही थी। अब अंबानी परिवार इटली में लोगों को इसकी पार्टी दे रहा है। दिसंबर में दोनों की शादी होगी।