टॉप न्यूज़फीचर्ड

इतनी गर्मी! रेत पर सिक रहा पापड़, पक रहे चावल

एजेंसी/ papad_heat_21_05_2016जयपुर। राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में गर्मी का आलम यह है कि रेत पर रखने से पापड़ सिक रहा है। इतना ही नहीं, खुले में चावल रख दिए तो वे भी पक रहे हैं। सीमा पर तैनात जवानों के जूते पिघल रहे हैं और बचाव के सारे इंतजाम फेल हो रहे हैं।

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में पिछले एक सप्ताह से तापमान 46 डिग्री से ऊपर चल रहा है और पिछले दो दिन में यह 49-50 डिग्री तक चला गया है। यहां के लोगों का कहना है कि यह तापमान तो मौसम विभाग का है। खुले आसमान के नीचे गर्म रेत पर तापमान 55 डिग्री तक चला जाता है।

यहां तैनात जवानों के अनुसार, रेत इतनी गर्म है कि इस पर पापड़ सिक जाता है और बर्तन में पानी भर कर चावल रखने पर तीन घंटे में चावल भी उबल जाते हैं।

जवानों को यहां गर्मी से बचाव के लिए खुद को पूरी तरह ढ़क कर रखना पढ़ता है, लेकिन गर्मी इतनी है कि सारे इंतजाम फेल हैं।

Related Articles

Back to top button