मनोरंजन

‘इतने पैसे कमाते हो, फिर भी फटी जीन्स पहनते हो’

लखनऊ : भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के फटी जीन्स पहनने से उनकी मां नाराज हो गईं। सोशल मीडिया पर दिनेश लाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपनी मां के साथ हैं, निरहुआ इस पूरे वाकये को वीडियो में विस्तार से बताया कि उनकी मां ने जब उन्हें रिप्ड जीन्स पहने देखा तो पूछा कि इतना पैसा कमाते हो, फिर भी ये फटी जीन्स पहनते हो। उन्होंने मां से कहा कि ये डिजाइन है, उन्होंने कहा कि ये कौन सा डिजाइन है। दिनेश लाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फोटोज और वीडियोज को फैन्स के लिए शेयर करते हैं। गौरतलब है, निरहुआ ने ‘निरहुआ चला लंदन’, ‘वीर योद्धा महाबली’, ‘पटना जंक्शन’, ‘निरहुआ चला अमेरिका’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 3’ आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। ईद पर निरहुआ की फिल्म बॉर्डर रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके डायलॉग दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। ट्रेलर में निरहुआ कहते हैं, हम तो कब से बैठे हैं ताक में, अगर आदेश मिले तो अब के दीवाली-दशहरा पाक में।

Related Articles

Back to top button