दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की संपत्ति को लेकर मुम्बई पुलिस ने अनुमान लगाया है कि वह 4 हजार करोड़ से 5 हजार करोड़ की सम्पत्ति का मालिक हो सकता है। इस संपत्ति का करीब 50 प्रतिशत भारत, खासकर मुम्बई में मौजूद है जबकि बाकी आधा हिस्सा विदेशों में निवेश किया गया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन चीन के एक होटल का मालिक है और बैंकॉक में उसकी कुछ ज्वैलरी की दुकानें हैं। कुछ ज्वैलरी की दुकानें थाईलैंड में भी हैं। इसके अलावा जकार्ता में भी छोटा राजन का एक होटल है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि छोटा राजन ने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के कुछ अधिकारियों से संपर्क कर वहां शरण लेने की कोशिश की थी लेकिन जिम्बाब्वे के अधिकारियों ने उसे शरण देने से मना कर दिया था क्योंकि वह भारत में मोस्ट वांटेड अपराधियों में शुमार था। इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन ने सुरक्षा अधिकारियों से जैड प्लस सुरक्षा की मांग की थी जिसे अधिकारियों ने मना कर दिया था।