अन्तर्राष्ट्रीय

इतालवी समुद्र के पास नाव डूबी, 94 लोगों की मौत

Philippine Coast Guard suspends search and rescue operations in sunken ferry ship रोम (एजेंसी)। गुरुवार को इतालवी  द्वीप के पास आग लगने के बाद एक नौका पलट गई। नाव में लगभग 500 शरणार्थी सवार थे, जिसमें से 94 लोगों की मौत हो गई। अब तक 150 लोगों को बचाया जा चुका है, अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इतालवी  प्रधानमंत्री  एनरिको लेटटा ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसे बड़ी त्रासदी बताया है। एक अधिकारी ने बताया कि समुद्र तट से करीब आधा मील दूर पर नाव में तकनीकी खराबी आ गई। तटरक्षकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नौका के चालक दल ने थोड़ी आग जलाई।  लेकिन देखते ही देखते आग नाव में फैल जाने के कारण उसमें भगदड़ मच गई। इससे नौका पलट गई। समुद्र में फंसे दूसरे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button