उत्तर प्रदेश

इतिहास और धार्मिक तथ्यों पर हो पर्यटन की ब्रान्डिंगः प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ। प्रदेश की पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक विरासत की धरोहरें बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से बेहद आकर्षक और महत्वपूर्ण हैं इस दृष्टि से प्रदेश के पर्यटन की ब्रान्डिंग में ऐतिहासिक और धार्मिक तथ्यों का समायोजन किया जाये। प्रो0 जोशी पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश की ब्रान्डिंग के बारे में पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सूचना अवनीश अवस्थी, विशेष सचिव एवं प्रबन्धक निदेशक पर्यटन निगम अखण्ड प्रताप सिंह, प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने प्रदेश में पर्यटन की विविधताओं और वृहद श्रंृखलाओं से अवगत कराते हुए शीर्ष प्राथमिकता पर ‘‘कुम्भ’’ की ब्रान्डिंग किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा प्रदेश के पर्यटन की ब्रान्डिंग सशक्त किये जाने की आवश्यकता है जिस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया था।

प्रमुख सचिव ने प्रथम चरण की ब्रान्डिंग को कुम्भ, रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट और काशी के साथ गंगा पर केन्द्रित रखने को कहा। बैठक में विशेष आमंत्रित प्रसून जोशी ने कहा कि उ0प्र0 पर्यटन की दृष्टि से विलक्षण है जिनका व्यापक प्रचार किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रसिद्ध गीत की एक पंक्ति में इसका उदाहरण देते हुये कहा कि पर्यटन स्थलों की ब्रान्डिंग करके उन  स्थलों का विकास कराया जाये, जिससे पर्यटकों को उन स्थानों के भ्रमण के समय ब्रान्डिंग का वास्तविक अहसास भी हो सके। बैठक में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार की विविध पर्यटन योजनाओं और पर्यटन स्थलों को प्रस्तुत किया गया तथा विशेष सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक पर्यटन निगम अखण्ड प्रताप सिंह ने प्रदेश में पर्यटन के विकास की असीम सम्भावनाओं से युक्त स्थलों की ब्रान्डिंग पर सुझाव प्रस्तुत किये।

Related Articles

Back to top button