टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

इतिहास में आज पहली बार मीडिया से बोले जज- SC में सबकुछ ठीक नहीं

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में आज पहली बार चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जजों ने पिछले दो महीने के बिगड़े हालातों पर अपनी बात रखने के लिए प्रेस का सहारा लिया। जजों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है।

इतिहास में आज पहली बार मीडिया से बोले जज- SC में सबकुछ ठीक नहींकॉन्फ्रेंस जस्टिस रंजन गोगई जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस जमलेश्वर और जस्टिस मदन भीमराव ने की, जिन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि न्यायपालिका में कुछ ठीक नहीं है और अगर ऐसा ही रहा तो लोकतंत्र नहीं चल सकता। जजों ने कहा कि कल को कोई ऐसा न कह दे की हमने अपनी आत्मा बेच दी है।

जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हम पर कोई सवाल उठे और न्यायपालिका की निष्ठा पर सवाल उठे। उन्होंने कहा कि हमने कई बार गड़बड़ियों को लेकर सीजआई से शिकात की, लेकिन सब बेकार चला गया। किसी देश के लोकतंत्र के लिए जजों की स्वतंत्रता जरूरी है, ऐसे में लोकतंत्र सरवाइव नहीं कर पाएगा।

 

Related Articles

Back to top button