इतिहास में पहली बार भारत-PAK सेना ने SCO में एक साथ किया सैन्य अभ्यास
भारत और पाकिस्तान की सेना ने पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बड़े आतंकवाद रोधी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया. इस इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मकसद आतंकवाद और कट्टरपंथ के बढ़ते खतरे से निपटना और आपसी सहयोग बढ़ाना है. बताया जा रहा है कि यह संयुक्त अभ्यास रूस के चेबरकुल में 22 अगस्त से शुरू हो चुका है और 29 अगस्त तक चलेगा.
मालूम हो कि यह पहला मौका है जब जून 2017 में एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद भारत पहली बार इस सैन्य अभ्यास में शामिल हो रहा है. फिलहाल इस अभ्यास में भारत के 200 जवानों ने हिस्सा लिया है.
पाकिस्तान भी 2017 में एससीओ का सदस्य बना था. चीनी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ का कहना है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास में चीन, रूस, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, भारत और पाकिस्तान के कम से कम 3000 सैनिक शामिल हैं.
इस बारे में भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 200 सदस्यीय भारतीय दल में इन्फैंट्री के सैनिक और वायुसेना के कर्मी सहित अन्य सैन्य जवान शामिल हैं. इसमें कुल थल सेना के 167 जवान और वायु सेना के 33 जवान भाग ले रहे हैं.