टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने छुआ 37 हजार का आंकड़ा, बनाया रिकॉर्ड

शेयर बाजार से अच्छी खबर है। सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को पार कर गया। पहली बार सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 37,000 के स्तर पर पहुंच गया. जोकि अबतक का सबसे उंचा स्तर है। वहीं, निफ्टी भी 35 अंकों की तेजी के साथ 11,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  जबकि निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। निफ्टी 11,171.5 के पार निकल गया है।
 
इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने पहली बार 37 हजार का आंकड़ा, बनाया रिकॉर्ड इन शेयरों में दिखा उछाल-
पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में काफी खरीदारी हो रही है। अंबूजा सीमेंट, आईटीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट,आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक 2.2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं सिर्फ मेटल और आईटी शेयरों में दबाव दिख रहा है।

इन शेयरों में गिरावट-
सन फार्मा ,एचपीसीएल, अदानी पावर,भारती इंफ्राटेल,  बीपीसीएल,  एचयूएल, हीरो मोटो, और टाटा स्टील 1.8-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

बुधवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी बाजार नैस्डैक में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुआ और जानकारों का मानना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यूरोपीयन यूनियन से व्यापारिक रियायतें मिलने और तकनीकी शेयरों में मजबूती की वजह से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 172.16 अंक या 0.68% की मजबूती के साथ 25,414.10 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 91.47 अंक या 1.17% की तेजी के साथ 7,932.24 पर बंद हुआ.

वही आज भी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। रूपये की बात करें तो वो भी अप तक के उच्चतम स्तर पर 68.71 प्रति डॉलर पर खुला है जबकि कल 68.79 पर बंद हुआ था।

निवेशकों के लिए ये समय काफी अच्छा है और आने वाले दिनों में भी बाजार के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button