स्पोर्ट्स

इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर कोहली की सेना

virat-kohli-7दुबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया के पास सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जीत कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में से दो मैच जीत चुकी है और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद आस्ट्रेलिया से एक स्थान नीचे दूसरे नंबर पर है। भारत यदि सीरीज का 18 अगस्त से शुरू हो रहा आखिरी मैच अपने नाम कर लेती है तो वह आस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर शीर्ष पर पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के भी नंबर वन बनने की संभावना है लेकिन यह पूरी तरह से श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच तथा वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहेगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही और दोनों ही टीमें 111 और 108 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। यदि श्रीलंका आस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने में सफल रहती है तो आस्ट्रेलिया रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे पहुंच जाएगी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया को अपना नंबर वन का ताज बचाये रखने के लिये श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट जीतना होगा तथा उसे इस बात पर भी निर्भर रहना होगा कि वेस्टइंडीज भारत के साथ अंतिम मैच ड्रा या विजय के साथ समाप्त करे।

Related Articles

Back to top button