व्यापार

इनग्राम 24 शहरों में शुरू करेगा आइफोन-6 की बुकिंग

iphoneनई दिल्ली। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन-आइफोन के अधिकृत वितरक इनग्राम माइक्रो ने आज कहा कि वह सात अक्टूबर से देश में नए आइफोन-6 की बुकिंग शुरू करेगा। आईफोन-6 और इसका महंगा मॉडल आईफोन-6 प्लस सभी खुदरा दुकानों पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इनग्राम माइक्रो ने एक बयान में कहा कि आइफोन-6 और आइफोन-6 प्लस 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर एक मिनट से देश की प्रमुख खुदरा दुकानों में मिलने लगेंगे। बयान में कहा गया कि ग्राहक सात अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू कर सकते हैं। आइफोन के अधिकृत वितरकों में रेडिंगटन, राशि पेरिफेरल्स और रिलायंस शामिल हैं। एप्पल और उसके वितरकों ने अभी तक आईफोन6 श्रृंखला का आधिकारिक मूल्य घोषित नहीं किया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button