राष्ट्रीयलखनऊ

इन्दिरा आवास योजना के तहत सवा चार लाख का मिलेगा आवास

20 indira gandhi avasलाभार्थियों का चयन 20 जून तक करने के निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के ग्राम्य विकास प्रमुख सचिव अरुण सिंघल ने कहा कि लोहिया ग्रामीण आवास योजना का सर्वे करके वंचित लाभार्थियों को तीन माह में लाभान्वित करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां लोहिया ग्रामीण आवास योजना चलायी जा रही है वहां लक्ष्य के अनुरूप कार्य तीन माह में पूरे किये जायें। उन्होंने यह भी कहा कि 2012-13, 2014-15 के लोहिया आवास में प्रमुख प्राथमिकता के आधार पर सोलर लाइट, सोलर पावर सीलिंग फैन जो भी सुविधा दी गयी है सभी को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों को समिति के माध्यम से जोड़ा जाये, गांव का विकास स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना से हो सकता है। इससे बेरोजगारी में कमी आयेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन्दिरा आवास योजना के तहत लगभग 4 लाख 25 हजार लाभार्थियों का चयन 20 जून तक करा लिया जाये।

Related Articles

Back to top button