इन्दौर ओपन : दिलीप व पवन अंतिम 16 में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/badminton-1482329351.jpg)
इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा सिटी जिमखाना क्लब में आयोजित इंदौर ओपन युगल इनामी बैडमिंटन स्पर्धा में रोचक मुकाबले खेले गए।
जनरल कैटेगरी में उज्जैन की दिलीप व पवन ने उत्सव व नवनीत को 2-1 से, विक्रम व पीयूष ने देवास के कपिल व अनिल को 2-0 से, सुनील व प्रतीक ने चाहत व विनायक को 2-0 से, आशीष व गौतम ने अभिषेक व प्रशांत को 2-1 से, सत्येंद्र व अर्पित ने दर्शित व कुणाल को 2-0 से, अमर चंदानी व आदित्य ने जिनेश व निर्मल को 2-0 से, अंकित व अर्पित ने अमित व आदेश को 2-0 से तथा अनुराग व निहार ने आशीष व प्रवीण को 2-0 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में किशन व पारस ने डॉ. लाहोटी व बी.के. बत्रा को 2-0 से, मनोज व धवन ने एसएस ठाकुर व प्रकाश को 2-1 से, डॉ. मांगोल व अजय ने कमल व नरेंद्र को 2-0 से मनीष व श्याम ने दीनेश व अनूकुल को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।