स्पोर्ट्स

इन्दौर ओपन : दिलीप व पवन अंतिम 16 में

इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा सिटी जिमखाना क्लब में आयोजित इंदौर ओपन युगल इनामी बैडमिंटन स्पर्धा में रोचक मुकाबले खेले गए।

जनरल कैटेगरी में उज्जैन की दिलीप व पवन ने उत्सव व नवनीत को 2-1 से, विक्रम व पीयूष ने देवास के कपिल व अनिल को 2-0 से, सुनील व प्रतीक ने चाहत व विनायक को 2-0 से, आशीष व गौतम ने अभिषेक व प्रशांत को 2-1 से, सत्येंद्र व अर्पित ने दर्शित व कुणाल को 2-0 से, अमर चंदानी व आदित्य ने जिनेश व निर्मल को 2-0 से, अंकित व अर्पित ने अमित व आदेश को 2-0 से तथा अनुराग व निहार ने आशीष व प्रवीण को 2-0 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में किशन व पारस ने डॉ. लाहोटी व बी.के. बत्रा को 2-0 से, मनोज व धवन ने एसएस ठाकुर व प्रकाश को 2-1 से, डॉ. मांगोल व अजय ने कमल व नरेंद्र को 2-0 से मनीष व श्याम ने दीनेश व अनूकुल को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button