स्पोर्ट्स

इन्दौर में एथलेटिक्स का भव्य आयोजन : 2500 खिलाड़ी पेश करेंगे चुनौती –

इन्दौर :  गेल इंडियन स्पीड स्टार के तीसरे सीजन के तहत इंदौर में एथलेटिक्स स्पर्धा 2 दिसम्बर को खण्डवा रोड स्थित डीएवीवी के आकर्षक ट्रेक पर भव्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। स्पर्धा के जिला समनव्यक सर्वजीत गौड़ ने बताया कि इस स्पर्धा में इंदौर जिले व ग्रामीण क्षेत्र के 2500 से अधिक खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। यह पहले चरण की स्पर्धा होगी तथा इसके बाद राज्य व राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन होगा। पहले चरण में सफल होने वाले खिलाडियों को राज्य स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

इस तरह के आयोजन देशभर के अनेक शहरों मे किए जा रहे है और इस आयोजन का मकसद प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें तराशना है। राष्ट्रीय स्पर्धा में सफल रहने वाले खिलाड़ियों को दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही खिलाड़ियों को उच्च स्तर के प्रशिक्षण के साथ आवास, भोजन, शिक्षा सहित तमाम सुविधांए प्रदान की जाती है। एथलेटिक्स प्रतिभाओं को खोजने के मिशन में महान धावक पीटी उषा, ओलंपियन श्रीराम सिंह, रचित मिस्त्री, अनुराधा बिस्वाल, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलो की पदक विजेता कविता राउत भी शामिल है। यह सभी दिग्गज गेल इंडियन की इस प्रतिभा खोज के चयन समिती के सदस्य है। इसके पूर्व भी दो सीजन यादगार अंदाज में आयोजित हो चुके है।

Related Articles

Back to top button