व्यापार

इन्फोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति ने DU के छात्रों के सिखाए बिजनेस मैन बनने के गुर

97867-naryana-murthyनयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को आज इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने कंपनी संचालन (कारपोरेट गवर्नेंस) के गुर सिखाए। उन्होंने सभी अंशधारकों की जवाबदेही तय करने पर जोर दिया।

मूर्ति ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनामिक्स में चौथे सालाना अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, बेहतर कारपोरेट गवर्नेंस से शेयरधारकों का मूल्य बढ़ता है और साथ ही इससे ईमानदारी, पारदर्शिता तथा प्रत्येक अंशधारक चाहे वह ग्राहक हो, कर्मचारी हो, निवेशक हो, सरकार या समाज हो, सभी की जवाबदेही तय होती है।

उन्होंने कहा कि इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण अंशधारक समाज है। समाज ग्राहक, कर्मचारी, अधिकारी और निवेशकों में योगदान देता है। समाज ही राजनीतिज्ञों का चुनाव करता है और समाज ही अधिकारियों में योगदान देता है।

 

Related Articles

Back to top button