इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इण्डिया) के अध्यक्ष चुने गये बीआर सिंह
लखनऊ: इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इण्डिया) स्टेट सेन्टर, रिविर बैंक कालोनी, लखनऊ की कार्यकारी समिति की बैठक में अन्य कार्यसूची के साथ आगामी दो सत्र के लिए अध्यक्ष व अवै0 सचिव के चुनाव की प्रक्रिया भी सम्पन्न की गयी। इसमें प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह अध्यक्ष पद व इंजी0 आर0के0 त्रिवेदी अवै0 सचिव चुने गये। जो अपना कार्यभार वर्तमान सत्र के समापन के पश्चात् माह नवम्बर/दिसम्बर, 2016 में ग्रहण करेंगे। प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह जाने-माने वैज्ञानिक, पर्यावरणविद् व शिक्षाविद् तथा इंजी0 आर0के0 त्रिवेदी, से0नि0 मुख्य अभियन्ता, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन, लखनऊ हैं।
डॉ0 सिंह वर्तमान में स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट साइन्सेज के निदेशक है, जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दो बार अपना स्थान ग्रहण कर चुके है। वर्ष 2014 में उन्हें एयर-ओ-बाइक के आविष्कार के लिए तथा वर्ष 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका के हाईस्कूल के पाठयक्रम में लेखों सम्मिलित करने के लिए चयनित किया गया। डॉ0 सिंह को पूर्व में भी कई पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है जिसमें मुख्यतः 1965 में राज्यपाल, उ0प्र0, 1981 में राजकीय निर्माण निगम में विशिष्ट अधिकारी व 1994 में भूकम्प कार्य के सम्पादन हेतु समाज श्री तथा 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री से विशिष्ट अधिकारी से पुरस्कृत किया गया। डॉ0 सिंह 32 वर्ष तक भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार ने विभिन्न पदों पर कार्य सम्पादित करते हुए उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम में प्रबन्ध निदेशक के पद पर आसीन रहे। तदोपरान्त डॉ0 सिंह 12 वर्ष से शिक्षाविद के रूप में देश-विदेश में अपना योगदान दे रहे है। वर्तमान में डॉ0 सिंह लगभग 46 राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय समितियों के सदस्य व सलाहाकार के रूप में कार्य कर रहे है। डॉ0 सिंह 1985 से इन्स्टीट्यूटशन ऑफ इंजीनियर्स के फैलो मेम्बर हैं।