जीवनशैली

इन आइसक्रीम की कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

आइसक्रीम का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. आपने अक्सर 10 रुपये से लेकर बहुत से बहुत 100-150 रुपये तक की आइसक्रीम खाई होगी. मगर क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं की एक आइसक्रीम की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम कौन सी हैं और कहां मिलती हैं.

ब्लैक डायमंड: 
ब्लैक डायमंड दुबई की एक ऐसी फेमस आइसक्रीम है जिसे खाना वहां के लोग बहुत पसंद करते हैं. दुबई के स्कूपी कैफे में यह आइसक्रीम मिलती है. इसकी किमत $817 है भारतीय रुपयों में इसकी किमत 58,035 है .
कैफे के ओनर के अनुसार इस आइसक्रीम को बनाने के लिए इसकी सामग्री को खोजने में पांच हफ्ते लग गए थे.  इस आइसक्रीम में ईरानी केसर और इटालियन ब्लैक ट्रफल शामिल है. आइसक्रीम का बेस मैडागास्कर वैनिला फ्लेवर की लेयर और इसे 23 कैरेट इटेबल गोल्ड लीफ से गार्निश किया जाता है.

कैपनरी:  

2001 में शुरु हुआ कैपनरी आइसक्रीम पार्लर शिकागो का मशहूर आइसक्रीम पार्लर है. इस आइसक्रीम को बनाने के पीछे मास्टर शैफ जिम कैपनरी का हाथ है. इसकी कीमत 13, 599 रुपये है. इसमें तरह-तरह के फ्लेवर्स जैसे आयरिश कॉफी, ब्राउनी बैटर, मिंट कुकीज एण्ड क्रिम आदि शामिल हैं. यहां की जिंजर और चॉकलेट फ्लेवर आइसक्री सबसे ज्यादा खाई जाती है.

स्ट्रॉबेरीज अर्नोद:  
स्ट्रॉबेरीज अर्नोद विश्व की सबसे महंगी आइसक्रीम मानी जाती है. इसकी कीमत 14 लाख रुपये है. इस आइसक्रीम में क्रीम,  स्ट्रॉबेरीज, स्पाइसेस, वाइन,मिंट और वनिला आइसक्रीम का इस्तेमाल किया जाता है. 7.09 कैरेट पिंक डायमंड रिंग को वाइन में डूबोकर इस आइसक्रीम पर सजाया जाता है.

Related Articles

Back to top button