जीवनशैली
इन इशारों से समझें, लड़का आपसे कर रहा है फ्लर्ट

जब किसी की आपमें दिलचस्पी हो और आपकी अटेंशन पाना चाहता हो तो ऐसे में लोग सामने वाले के साथ फ्लर्टिंग करते हैं। वैसे तो यह पता लगाना बेहद आसान है कि सामने वाला आपके साथ फ्लर्ट कर रहा है, लेकिन कई लोग इतनी चालाकी से फ्लर्ट करते है कि सामने वाले को जरा भा भनक नहीं लग पाती। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपको इस बात का इशारा देते हैं कि सामने वाला पक्का आपके साथ फ्लर्ट कर रहा है।

बार बार बताए कि वह सिंगल है
जब कोई शख्स बात करते समय आपके सामने बार-बार अपने सिंगल होने पर जोर दे तो इसका मतलब साफ है कि वह कहना चाहता है कि वह सिंगल है और आपमें दिलचस्पी दिखा रहा है।
जब कोई शख्स बात करते समय आपके सामने बार-बार अपने सिंगल होने पर जोर दे तो इसका मतलब साफ है कि वह कहना चाहता है कि वह सिंगल है और आपमें दिलचस्पी दिखा रहा है।
अचानक से छूना
यह स्पर्श सड़क पर चलते चलते किसी से टकराते वक्त किसी की कोहनी टच होने से अलग होता है। इन दोनों टच में बहुत बड़ा अंतर है। अगर कोई इस तरह अचानक आपको टच करें जिससे आपका ध्यान उन पर जाए तो यह भी इस बात का इशारा करता है कि वह आपमें इंटरेस्टेड हैं।
यह स्पर्श सड़क पर चलते चलते किसी से टकराते वक्त किसी की कोहनी टच होने से अलग होता है। इन दोनों टच में बहुत बड़ा अंतर है। अगर कोई इस तरह अचानक आपको टच करें जिससे आपका ध्यान उन पर जाए तो यह भी इस बात का इशारा करता है कि वह आपमें इंटरेस्टेड हैं।
बार-बार चिढ़ाना
आपको यह पढ़कर अजीब लग रहा होगा, लेकिन कुछ लोग फ्लर्ट करने का यह तरीका भी अपनाते हैं। ऐसा वह इसलिए करते हैं जिससे वो ये पता लगा सके कि आप उनके बारे में क्या सोचती हैं। तो अगली बार वह आपको बार-बार बात बात पर चिढ़ाए तो एक बार गौर से उसकी आंखों में देखिएगा।
आपको यह पढ़कर अजीब लग रहा होगा, लेकिन कुछ लोग फ्लर्ट करने का यह तरीका भी अपनाते हैं। ऐसा वह इसलिए करते हैं जिससे वो ये पता लगा सके कि आप उनके बारे में क्या सोचती हैं। तो अगली बार वह आपको बार-बार बात बात पर चिढ़ाए तो एक बार गौर से उसकी आंखों में देखिएगा।
सोशल मीडिया पर हर वक्त टैग
आप सोशल मीडिया पर उसके बर्ताव से भी यह मालूम कर सकती हैं कि वह आपके बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह लगातार आपकी तस्वीरें लाइक कर रहा है, आपकी पुरानी तस्वीरों को लाइक करना, आपको ऐसे पोस्ट और मीम्स में टैग करता रहता है जिन्हें पढ़कर आप मुस्कराने लगती हैं तो समझ जाइए उसका इशारा।
आप सोशल मीडिया पर उसके बर्ताव से भी यह मालूम कर सकती हैं कि वह आपके बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह लगातार आपकी तस्वीरें लाइक कर रहा है, आपकी पुरानी तस्वीरों को लाइक करना, आपको ऐसे पोस्ट और मीम्स में टैग करता रहता है जिन्हें पढ़कर आप मुस्कराने लगती हैं तो समझ जाइए उसका इशारा।
अगर वो आपको स्पेशल फील कराए
जब भी वह आपसे बात करें तो वह सिर्फ आपको देखता रहे। उनका पूरा ध्यान सिर्फ आप पर हो। जबकि वह दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा न करता हो। अगर वह दूसरी लड़कियों से ज्यादा आप पर ध्यान दे तो समझ जाएं वह आपको पसंद करते हैं।
जब भी वह आपसे बात करें तो वह सिर्फ आपको देखता रहे। उनका पूरा ध्यान सिर्फ आप पर हो। जबकि वह दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा न करता हो। अगर वह दूसरी लड़कियों से ज्यादा आप पर ध्यान दे तो समझ जाएं वह आपको पसंद करते हैं।