अजब-गजबजीवनशैलीफीचर्ड

इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेहंदी…

मेहंदी लगाना न केवल सोलह श्रृंगार में से एक है बल्कि इसे शुभ शगुन के तौर पर भी देखा जाता है. मेहंदी तभी खूबसूरत लगती है, जब उसका रंग गहरा हो. इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेहंदी…इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेहंदी...* मेहंदी लगाने के बाद कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए हाथों पर रचे रहने दें.

* नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेहंदी का रंग गहरा चढ़ता है. दरअसल, इस घोल को लगाने से मेहंदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी रहती है और इससे रंग गहरा हो जाता है.

* फ्राइंग पैन में लौंग की कुछ कलियों को डालकर हाथ पर उसका धुंआ लेना भी एक कारगर उपाय है.

* मेहंदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें, क्योकि इससे मेहंदी का रंग फीका पड़ जाता है. हो सके तो 10 से 12  घंटो तक हाथों पर पानी के इस्तेमाल से बचें. मेहंदी छुड़ाने के बाद सरसों के तेल को हाथों में मल ले.  

 

Related Articles

Back to top button