जीवनशैली
इन कारणों से मुंह में होता है कसैलापन, जानिए संकेत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/15food.jpg)
अचानक ही हम सभी के मुंह में कई बार कसैलेपन का स्वाद आ जाता है, जिसके कारण खाने-पीने की चीजों का स्वाद नहीं मिल पाता। सामान्य तौर पर हम सभी मुंह के कसैलेपन को नजरअंदाज करते हैं जो बड़ी लापरवाही है। मुंह का कसैलापन कई कारणों से हो सकता है। ये किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं मुंह का कसैलापन किन कारणों से होता है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/15food.jpg)
साइनस की समस्या
अगर आपको साइनस की समस्या है तो आपको धातु स्वाद की परेशानी हो सकती है। आपकी गंध लेने की क्षमता आपके स्वाद को प्रभावित कर सकती है। साइनस की समस्याएं होने पर स्वाद तंतु प्रभावित हो जाते हैं।
अगर आपको साइनस की समस्या है तो आपको धातु स्वाद की परेशानी हो सकती है। आपकी गंध लेने की क्षमता आपके स्वाद को प्रभावित कर सकती है। साइनस की समस्याएं होने पर स्वाद तंतु प्रभावित हो जाते हैं।
प्रेग्नेंसी में भी महसूस होता है कसैलापन
प्रेग्नेंसी के दौरान मुंह में कसैला स्वाद महसूस होना आम समस्या है। शरीर को जरूरी पोषण देने के लिए मल्टीविटामिन आदि की दवाईयों में धातु की मात्रा अधिक होती है, जिससे ये समस्या हो जाती है। अगर आप कई दिनों तक कसैलापन महसूस करती हैं या कसैलेपन के कारण खाने-पीने में उल्टी हो जाती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रेग्नेंसी के दौरान मुंह में कसैला स्वाद महसूस होना आम समस्या है। शरीर को जरूरी पोषण देने के लिए मल्टीविटामिन आदि की दवाईयों में धातु की मात्रा अधिक होती है, जिससे ये समस्या हो जाती है। अगर आप कई दिनों तक कसैलापन महसूस करती हैं या कसैलेपन के कारण खाने-पीने में उल्टी हो जाती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
मुंह की गंदगी भी हो सकती है कारण
मुंह की ठीक प्रकार से सफाई का ना करना भी मुंह के कसैलेपन का कारण होता है। श्वांस में मौजूद कीटाणुओं के कारण वो मुंह के स्वाद को खराब कर देते हैं। कई बार ये समस्या सीएनएस डिसऑर्डर की वजह से भी हो जाती है। सीएनएस तंत्रिकाओं के माध्यम से हमारे मस्तिष्क को संदेश भेजता है। इसी संदेश के अनुसार हम स्वाद, रूप और गंध का अनुभव करते हैं। जाहिर है ऐसे में सीएनएस डिसऑर्डर के कारण भी मुंह का स्वाद बिगड़ सकता है।
मुंह की ठीक प्रकार से सफाई का ना करना भी मुंह के कसैलेपन का कारण होता है। श्वांस में मौजूद कीटाणुओं के कारण वो मुंह के स्वाद को खराब कर देते हैं। कई बार ये समस्या सीएनएस डिसऑर्डर की वजह से भी हो जाती है। सीएनएस तंत्रिकाओं के माध्यम से हमारे मस्तिष्क को संदेश भेजता है। इसी संदेश के अनुसार हम स्वाद, रूप और गंध का अनुभव करते हैं। जाहिर है ऐसे में सीएनएस डिसऑर्डर के कारण भी मुंह का स्वाद बिगड़ सकता है।
दवाएं खाने से कसैलापन
लंबे समय तक दवाइयों के सेवन करने की वजह से मुंह में कसैलापन आ जाता है। एंटी बायोटिक्स, ब्लडप्रेशर की दवाएं, ग्लूकोमा की दवाएं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों की दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से मुंह का स्वाद कसैला हो सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार कुछ तरह की कीमोथैरेपी की वजह से भी मुंह में धात्विक (मेटलिक) स्वाद आ जाता है।
लंबे समय तक दवाइयों के सेवन करने की वजह से मुंह में कसैलापन आ जाता है। एंटी बायोटिक्स, ब्लडप्रेशर की दवाएं, ग्लूकोमा की दवाएं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों की दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से मुंह का स्वाद कसैला हो सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार कुछ तरह की कीमोथैरेपी की वजह से भी मुंह में धात्विक (मेटलिक) स्वाद आ जाता है।