इन क्रिकेटर्स के खर्च करने के तरीकों को जानकर सोचने को मजबूर हो जाएंगे
आजकल के समय में दुनियाभर के लोग क्रिकेट देखना पसंद करते हैं जिन व्यक्तियों को पहले क्रिकेट देखना अच्छा नहीं लगता था वह भी आजकल क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं भारतीय क्रिकेट टीम पर लगभग सभी लोगों की नजर रहती है परंतु आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इन क्रिकेटर्स के खर्च करने के तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर हम इनकी सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी हर किसी को मालूम है अगर किसी को मालूम नहीं है तो आज हम आपको बता देते हैं बीसीसीआई क्रिकेटर्स तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है और इनको इन्हीं के हिसाब से सैलरी दी जाती है यह तीन श्रेणी ग्रेड A ग्रेड B और ग्रेड C है।
जो ग्रेड A की श्रेणी में खिलाड़ी आते हैं उनको 1 साल में ₹2 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए ₹15 लाख रुपये, एक वनडे खेलने के लिए ₹6 लाख रुपये और एक T20 मैच खेलने के लिए ₹3 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है इस श्रेणी में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविचंद्रन, अजिंक्य रहाणे, अश्विन, रविंद्र जडेजा चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय को मिलाकर सात खिलाड़ी शामिल है, ग्रेड B की श्रेणी में खिलाड़ियों को एक साल में 1 करोड रुपए की सैलरी दी जाती है इन खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए ₹6 लाख रुपये, 1 वनडे खेलने के लिए ₹6 लाख रुपये और टी-20 मैच खेलने के लिए ₹3 लाख रुपये की राशि दी जाती है इस श्रेणी में 9 खिलाड़ी है।
ग्रेड C में खिलाड़ियों को प्रति वर्ष ₹5 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है और इन खिलाड़ियों को अन्य मैचों में खेलने के लिए ग्रेड B के खिलाड़ियों की तरह ही पैसे दिए जाते हैं यह तो बात इनकी सैलरी की थी अब चलिए जान लेते हैं इनके खर्च करने के तरीकों के बारे में।
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सबसे महंगे क्रिकेटर्स में की जाती है महेंद्र सिंह धोनी को महंगी बाइक्स का बहुत ही ज्यादा शौक है इनके पास फेरारी 599 GTO है जिसकी कीमत लगभग ₹5 करोड़ रुपये तक की है धोनी ने अपना ज्यादातर पैसा बिजनेस में भी लगाया है उन्होंने अपनी फिल्म के लिए भी इन्वेस्ट किया था महेंद्र सिंह धोनी की कुल कमाई 28.7 मिलीयन है।
युवराज सिंह
भले ही युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान में इतने सक्रिय नजर नहीं आते हैं परंतु इनका अपना खुद का कपड़ों का एक ब्रांड है इसके साथ ही यह चैरिटी भी करते हैं युवराज सिंह के पास खुद की लोम्बार्गिनी Murciélago है जिसकी कीमत ₹5 करोड़ रुपये है युवराज सिंह की कमाई आईपीएल से होती है और यह 240 करोड़ रुपए के मालिक है।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में तो सभी लोग जानते ही हैं और उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है उन्होंने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है यह जिस तरह क्रिकेट के मैदान में स्टाइलिश नजर आते हैं असल जिंदगी में भी यह स्टाइलिश है इनको महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है विराट कोहली ने हाल ही में ऑडी R8 v10 खरीदी है जिसकी कीमत 2.6 करोड रुपए है इसके अतिरिक्त इनके पास और चार लग्जरी कारें भी है विराट कोहली का खुद का बिजनेस भी है इनका मुंबई में 34 करोड रुपए का लग्जरी घर भी है अभी इन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मुंबई में एक और नया घर खरीदा है विराट कोहली की कमाई 24.9 मिलियन है।