पर्यटन
इन खूबसूरत जगहों का लीजिये मजा


मदर्स डे को बनाएं स्पेशल इन जगहों पर जाकर
एलिप्पे- बैक वाटर टूर
एलिप्पे खासतौर से अपने ग्रीन बैक वाटर के जाना जाता है जो बहुत ही खूबसूरत जगह है। मदर्स डे के स्पेशल सेलिब्रेशन के लिए यहां जाना अच्छा ऑप्शन रहेगा। हर तरह के स्ट्रेस को दूर करने के लिए एलिप्पे की खूबसूरती और शांति बेस्ट रहेगी। ठहरने के लिए होटल्स के अलावा हाउसबोट की सुविधा भी मिलती है। यहां का लजीज खाना, इंटीरियर और मेहमानवाजी का शानदार एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। इसके अलावा पेरियार नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की सैर भी की जा सकती है।
Other destinations:जयपुर/ Jaipur
कश्मीर/Kashmir
ऊंटी/Ooty
शिलांग/Shilong
कुर्ग/Coorg
धर्मशाला/Dharamshala
गोवा/Goa