अजब-गजब

इन जीवों का खून किसी का पीला तो किसी का नीला होता है, नहीं जानते होंगे आप

हर इंसान का खून लाल होता है ये तो आप जानते ही हैं. मानव के साथ ही कई जानवरों के खून का रंग लाल ही होता हैं. लेकिन वहीँ कई ऐसे अनोखे और विचित्र जानवर भी होते हैं जिनके खून का रंग सभी से हटके और विभिन्न रंगों का होता हैं. वैसे अलग रंग के खून के बारे में आपको भी नहीं पता होगा. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही जीवों के बारे में जो विचित्र तो हैं ही उनका खून भी अलग है. हम आपको कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके खून का रंग लाल ना होकर कुछ ओर होता हैं. तो आइये जानते हैं इस आश्चर्यजनक जानकारी एक बारे में.

पीनट वॉर्म
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कीड़े के खून का रंग बैंगनी होता है. दरअसल, पीनट वॉर्म के शरीर में हिमोरिथरीन नाम के प्रोटीन का जब ऑक्सीकरण होता है, तो उसका रंग बैंगनी या कभी-कभार गुलाबी हो जाता है.

न्यू गिनिया गिरगिट
न्यू गिनिया नाम के इस गिरगिट के खून का रंग हरा होता है. यही वजह है कि इस गिरगिट की मांसपेशियां और जीभ भी हरी ही होती है.

क्रोकोडाइल आइसफिश
ये एक मछली है जो अंटार्कटिक की गहराई में पायी जाती है. इस मछली का खून रंगहीन और पारदर्शी होता है. दरअसल, आइसफिश के खून में हेमोग्लोबिन और हेमोसाइनिन नहीं होता है. यही वजह है कि इस मछली के खून का कोई रंग नहीं होता.

ऑक्टोपस
यह एक समुद्री जीव है. कई देशों में इसे लोग खाते भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आठ पैर वाले जीव के खून का रंग नीला होता है. इसके पीछे वजह ये है कि ऑक्टोपस के खून में तांबे की मात्रा ज्यादा होती है, इसी कारण उसके खून का रंग नीला हो जाता है.

 

Related Articles

Back to top button