जीवनशैली

इन तरीकों से आप सर्दियों में रख सकते हैं बालों का ख्‍याल

hairs_26_11_2015देश में सर्दी का मौसम शुरु हो गया है। इस मौसम में लोगों को अपने बालों का ख्‍याल रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां जाने ऐसे तरीके जिनसे आप इस ठंड के मौसम में भी बालों का ख्‍याल रख सकते हैं।

KEEP IT MOISTURISED

इस मौसम में अपना एक हेयर केयर रूटीन अपनाएं। सर्दियों में हवा में नमी की कमी रहती है और इसी वजह से बाल रूखे दिखाई देते हैं। ऐसे में अपने बालों को नरम और मुलायम बनाए रखने के लिए बाल धोने से पहले डीप कंडीशन ट्रीटमेंट जरूर लें। इसे करते हुए ध्यान रखें की कंडीशनर को स्कैल्प से लेकर बालों के एंड तक लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों का मॉइस्चर दोबारा लौट आएगा और ये ज्यादा शाइनी और हेल्दी दिखाई देंगे।

ITS OK TO LET THEM GET DIRTY

बालों को ठंड के मौसम ज्यादा नहीं धोना चाहिए। इससे इनके हेल्दी ऑइल्स निकल जाते हैं और ये ड्राय हो जाते हैं। इसका मतलब ज्यादा स्टेटिक चार्ज, ज्यादा रूखापन और बालों का गिरना। इसके अलावा ड्रायर का ज्यादा यूज भी इसी मौसम में होता है। ठंड में बालों को कम धोना एक तरह से उन्हें ब्रेक देने जैसा ही है।

GO WITHOUT A CAP

जहां तक हो सके कैप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसे उतारने के बाद बालों का हाल क्या होता है ये सभी जानते हैं, लेकिन जब ठंडी हवाएं ज्यादा ही चल रही हों तब तो स्टेटिक हैट हेयर से सामना होगा ही। फ्लैट हेयर से बचने के लिए वॉल्यूमाइजिंग स्प्रे यूज करें। अगर घर से बाहर जाते हुए हैट पहनना ही पड़े तो हाथ में थोड़ा-सा ऑइल लगा लें और स्ट्रैंड्स पर हाथ फेरें।

TURN DOWN THE HEAT

सर्दियों में हो सकता है कि आपको देर तक हॉट शॉवर लेना पसंद आए या बाल धोने के बाद ड्रायर से देर तक गर्म हवा लेने की इच्छा हो लेकिन बालों को देर तक हीट करने से स्प्लिट एंड्स हो सकते हैं। इसके अलावा अपने बालों में थर्मल प्रोटेक्टर स्प्रे लगाने के बाद ही ड्रायर य अन्य किसी हीटर को यूज करें।

AVOID STATIC HAIR

अपने विंटर ब्यूटी रेजीम में स्टेटिक हेयर सबसे ज्यादा चिढ़ाने वाले साबित हो सकते हैं। ये स्टेटिक हैट के फाइबर से भी हो सकता है और हुड्स या फिर गर्म हवा भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इससे निपटने के लिए स्टाइलिंग जेल या हेयर वैक्स यूज करें।

Related Articles

Back to top button