इन तरीको से शांत करे रेज़र से होने वाली खुजली और जलन को
कई महिलाएं अपने हाथ और पैरो के बालो को साफ़ करने के लिए वैक्स की जगह रेज़र का इस्तेमाल करती है. पर वह महिलाये ये नहीं जानती है की हाथ पैरो पर रेज़र का इस्तेमाल करने से यह त्वचा में जलन का भी कारण बन सकता है. बालो को साफ़ करने के लिए रेजर का इस्तेमाल करने पर त्वचा छील जाती है त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है पर कुछ ऐसे तरीके जो आपकी परेशानी को दूर कर सकते है.
1-रेजर से होने वाली खुजली और जलन को शांत करने के लिए आप आइस क्यूबस का इस्तेमाल कर सकती है. आइस क्यूबस को किसी पतले कपडे में लपेट कर खुजली वाले स्थान पर लगाए. यह काफी प्रभावी होता है, इसके इस्तेमाल से सूजन और त्वचा की जलन शांत हो जाती है. और साथ ही इससे खुजली और रेडनेस भी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़े: बालो के लिए बहुत फायदेमंद है पिपरमिंट का आयल
2-खुजली और जलन को दूर करने के लिए तौलिए को ठंडे पानी से भिगोकर इसे प्रभावित जगह पर लगाये.
3-एप्पल साइडर विनेगर को जलन वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है. एप्पल साइडर विनेगर में भरपूर मात्रा में एंटी इनफलामेटोरी गुण मौजूद होते हैं, जो कि स्किन की रेडनेस और खुजली को मिटाने का काम करते है.
4-ऐलोवेरा स्किन को शांत करने के गुण होते हैं. रेजर से स्किन के छील जाने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.