इसके अलावा वॉटसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘विराट को बड़ी जिम्मेदारी निभाना होगी। अन्य भारतीय बल्लेबाज भी महान है, लेकिन कोहली पर विराट जिम्मेदारी रहेगी। भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। इसलिए मुझे लगता है कि यह टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होगी।’ 37 वर्षीय वॉटसन ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जगह भरना आसान नहीं होगा, लेकिन उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बावजूद कड़ी स्पर्धा करेगी।