स्पोर्ट्स
इन दो खिलाड़ियों के दम पर इतिहास रच सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बताया कि टीम इंडिया के पास आगामी टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है, लेकिन मेहमान टीम के लिए कंगारुओं को उनके घर में मात देना आसान नहीं होगा। बता दें कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।
वॉटसन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में मेजबान टीम को घरेलू मैदानों पर ज्यादा शिकस्त नहीं झेलनी पड़ी। इसलिए जहां इसमें कोई संदेह नहीं कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में जीतने का शानदार मौका है, वहीं उनके लिए कंगारुओं को उनके घर में मात देना आसान चुनौती भी नहीं होगा।’

भले ही टीम इंडिया को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ही दौरों पर काफी प्रभावित किया। हालांकि, वॉटसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।
वॉटसन ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में पिच कैसी बनाई गई है, पूरा खेल उस पर निर्भर होता है। कभी विकेट बिलकुल सपाट बना दिया जाता है, जिस पर कूकाबूरा गेंद 10 ओवर के बाद कुछ कमाल नहीं दिखाती है। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए यहां गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। वैसे, देखा जाए तो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है।’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बुमराह बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। उनका एक्शन अलग है, जो अलग एंगल और गति के साथ गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बुमराह से पार पाना आसान नहीं होगा। कुल-मिलाकर बल्ले और गेंद के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।’
इसके अलावा वॉटसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘विराट को बड़ी जिम्मेदारी निभाना होगी। अन्य भारतीय बल्लेबाज भी महान है, लेकिन कोहली पर विराट जिम्मेदारी रहेगी। भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। इसलिए मुझे लगता है कि यह टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होगी।’ 37 वर्षीय वॉटसन ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जगह भरना आसान नहीं होगा, लेकिन उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बावजूद कड़ी स्पर्धा करेगी।