व्यापार
इन नंबरों के 2000 रुए के नोट हैं नकली
नईदिल्ली: 2000 रुपए के नए नोट को लेकर लोगों में अभी भी कई तरह के कन्फ्यूजन है। कोई इसे असली बता रहा है तो कोई नकली। ऐसा ही एक कन्फ्यूजन दो हजार के नोट में लिखे ‘R’ अक्षर पर है।
दरअसल कई बैंक बगैर ‘R’ अक्षर वाले नोट नहीं ले रहे हैं। इस पर आम लोगों के साथ बैंक में काम करने वाले कर्मचारी और अफसरों में भी कन्फ्यूजन देखी गई है।
दरअसल 2000 के नए नोटों में से कुछ के सीरियल नंबर के नीचे (वाटरमार्क में) अंग्रेजी का ‘R’ अक्षर है और कुछ में ‘R’ नहीं है। आरबीआई ने साफ किया है कि बाजार में दोनों तरह के नोट असली हैं। इसे लेकर आम लोगों समेत बैंक मैनेजर्स में भी कन्फ्यूजन के हालात बने हुए हैं।
आरबीआई ने खत्म किया कन्फ्यूजन
RBI के जनरल मैनेजर सुब्रत दास ने कहा कि जिन नोटों में ‘R’ नहीं छपा है, वह नोटों की शुरुआती खेप है। जो नोट बाद में जारी किए गए उन पर ‘R’ छपा है। ऐसे में दोनों नोट असली हैं। इन्हें एक्सेप्ट करने से मना नहीं किया जा सकता। अब साफ है कि दोनों तरह के नोट असली हैं।