इन नेचुरल क्रीम में हैं जादू, खूबसूरती के साथ पाइए जवां त्वचा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/cream-5642cec19bccd_l.jpg)
![cream-5642cec19bccd_l](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/cream-5642cec19bccd_l-300x214.jpg)
बेजान त्वचा के लिए
कोकोआ बटर, वर्जिन ऑलिव ऑइल और नारियल के तेल से क्रीम तैयार करें। यह क्रीम सूखी और फटी हुई त्वचा के लिए बेस्ट है। इसे बनाना आसान है।
इन सभी चीजों को एक पैन में गर्म करें। जब तक कि सारे अच्छी तरह से मिल न जाएं। फिर मिश्रण को ठंडा होने दें। इसे एक एयरटाइट डिब्बे में रख लें। रात में सोते समय इसे लगाएं। इससे झुर्रियां भी दूर होती हैं।
प्रदूषण के लिए
प्रदूृषण के कारण त्वचा खराब हो जाती है। यह क्रीम इससे बचाव करती है। ग्रीन टी, बादाम का तेल, गुलाब जल, एसेंशियल ऑइल, एलोवीरा और बी
वैक्स से इसे तैयार करें। इसे बनाने के लिए बी वैक्स और बादाम के तेल को मिलकर उबालें। इस मिश्रण को आंच से उतारकर इसमें एलोवेरा मिलाएं। इसके बाद इसमें ग्रीन टी का सत्व, एसेंशियल ऑइल और गुलाब जल मिला दें।
मुहांसों की कर दे छुट्टी
मुहांसों से परेशान हैं, तो एलोवेरा, लैवेंडर ऑइल, प्रिमरोज ऑइल से बनी हुई क्रीम लगाएं। एलोवेरा के पौधे से उसका सत्व निकालकर उसमें लैवेंडर ऑइल
मला दें। उसमें एक टेबलस्पून प्रिमरोज ऑइल अच्छी तरह से मिलाएं। यह क्रीम दाग-धब्बों को भी खत्म कर देती है।
सेंसटिव स्किन के लिए
मलाई, रोज वाटर, जैतून तेल और ग्लिसरीन से बनी यह क्रीम संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट है। सभी पदार्थों को मिलाकर ब्लैंड करें।
ध्यान रखें कि उसमें कोई गांठ न रह जाए। मिश्रण पूरा एकसार हो। रात को सोने से पहले यह क्रीम लगा लें। कुछ दिनों में चेहरा निखर जाएगा।
निखार पाने के लिए
सेब, गुलाब जल और ऑलिव ऑइल से इस क्रीम को इस तरह बनाएं। ब्लेंडर में सेब और ऑलिव ऑइल दोनों को एक साथ पीस लें। इस मिश्रण को एक
बायलर में निकालकर धीमी आंच पर गर्म करें। आंच से उतारने के बाद मिश्रण में आधा कप गुलाब जल मिला दें। इस क्रीम को फ्रिज में रखें। ज्यादा दिनों तक इसे स्टोर करके न रखें। ताजी-ताजी ही यह इफेक्टिव रहेगी।
गोरेपन के लिए
इस क्रीम को बादाम, दही, हल्दी, चंदन पाउडर, नीबू का रस, केसर मिलाकर तैयार करें। उजली त्वचा पाने के लिए इसका उपयोग करें। इसे बनाने के लिए
बादाम रात भर भिगोकर रखें। इसमें दही, हल्दी, नीबू का रस, चंदन पाउडर और केसर मिला दें। इसे तब तक मिलाएं जब तक कि पेस्ट चिकना न हो जाए। इस क्रीम को भी फ्रिज में रखना बेहतर रहेगा।
एंटी एजिंग क्रीम
यह क्रीम वाकई कारगर है। इसे एवोकेडो, अंडे और दही से बनाएं। एवोकेडो में विटामिन ए, बी, सी, ई और खनिज जैसे पौटेशियम और मैग्नीशियम होते हैं,
जो कि त्वचा को नरिश करते हैं। यह क्रीम बनाने के लिए एक कटोरी में एवोकेडो मैश करें। ब्लेंडर में अंडा डालें या फिर दही। जो भी आपको ठीक लगे। फिर इसमें मैश किया हुआ एवोकेडो मिलाएं। पूरे मिश्रण को इतना फेंटे कि चिकना पेस्ट बन जाए।
शुष्क त्वचा के लिए
आप रूखी त्वचा से परेशान हैं, तो बादाम का तेल, कोका बटर, शहद और गुलाब जल मिलाकर क्रीम बना लें और हर रोज पर चेहरे पर लगाएं। गौरतलब है कि
शहद और कोका बटर त्वचा को नरम और चमकीला बनाते हैं। बादाम तेल और कोका बटर मिलाकर गरम करें। आंच से उतारने के बाद इसमें शहद और गुलाब जल मिला दें। रात को इसे चेहरे पर लगाना न भूलें। रात को इसे लगाने से अच्छे परिणाम आते हैं।