त्वचा को साफ-सुथरा करते हैं ये नेचरल तेल। इन तेलों को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे तो गायब होंगे ही साथ में चेहरे से झुर्रियां भी हटेंगी और ग्लो भी आएगा…
लेवेंडर ऑइल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है। इससे दाग धब्बे हल्के पड़ जाते हैं। ये घाव को भी भरता है।
रोजमैरी का तेल दाग-धब्बे मिटाने के साथ चेहरे पर निखार लाता है। चेहरे पर अगर एक्ने, सूजन और एक्जिमा सबका इलाज है ये तेल। चंदन तेल लगाने से डेड स्किन हट जाती है। इस तेल से रोज चेहरे की मसाज करने से चेहरा साफ और चमकदार होता है।
कैलेंडुला तेल भी चेहरे पर पड़े दागों को ठीक करने में कारगर है। रोजशिप सीड ऑइल लगाने से खराब हो चुकी त्वचा निकल जाती है। त्वचा में चमक आती है। यह झुर्रियों को मिटाने के साथ त्वचा की उम्र को भी बढऩे से रोकता है।
एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर कैमोमाइल तेल चेहरे के धब्बों को मिटा देता है। चोट के निशान भी ठीक हो जाते हैं। ज्यादातर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेमन ऑइल स्किन इंफेक्शन को दूर करता है। एक्ने मिटाता है। यह त्?वचा को चमकदार और बेदाग बनाता है।कैरेट सीड ऑइल झुर्रियां, सैन टैनिंग और एक्ने के दाग मिटा कर चेहरे को टोन करता है।