जीवनशैली

इन फालतू वजहों से लड़ते हैं ज्यादातर कपल्स

फालतू बातों पर होती है कपल्स के बीच लड़ाईयां

क्या कभी आपको ऐसा महसूस होता है कि आपके और पार्टनर के बीच होने वाली ज्यादातर लड़ाईयां फालतू और मूर्खतापूर्ण मुद्दों पर होती हैं? परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप ऐसे अकेले कपल नहीं हैं। हाल ही में ट्विटर पर #StupidThingsCouplesFightAbout ट्रेंड करने लगा और इस पर ट्विटर यूजर्स का रिस्पॉन्स मजेदार था। टॉइलट पेपर से लेकर गीले तौलिए तक… कई लोगों ने शेयर किए अपने अनुभव। आप भी पढ़ें..इन फालतू वजहों से लड़ते हैं ज्यादातर कपल्स
चीटिंग तो लड़ाई का अहम मुद्दा हैचीटिंग यानी बेवफाई कैसी भी हो… फिर चाहे पार्टनर को छोड़कर अकेले टीवी शो देखना हो या फिर कुछ और… लड़ाई तो बनती है…
बेड की बेस्ट साइड के लिए लड़ाई

चैन की नींद तो हर कोई चाहता है… ऐसे में बेड के बेस्ट साइड पर सोने के लिए लड़ाई करना तो बनता है..
कार में म्यूजिक कौन कंट्रोल करेगा?

सफर लंबा हो तो कार में अपनी पंसद के म्यूजिक के लिए लड़ना भी बनता है…
सोते वक्त खर्राटों की परेशानी

चैन की नींद के लिए जिस तरह बेड की बेस्ट साइड के लिए लड़ाई करना बनता है उसी तरह अगर पार्टनर सोते वक्त जरूरत से ज्यादा खर्राटे ले और आप उसकी वजह से सो न पाएं तो लड़ाई तो होगी ही…
बीती हुई चीजों पर लड़ाई

जब कपल्स के बीच लड़ाई हो रही हो तो वह मौजूदा मुद्दे पर कम और बीती हुई बातों पर ज्यादा होती है… इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीती हुई बात का आज की लड़ाई के मुद्दे से कोई संबंध है या नहीं…
खाने में क्या बनाउं- लड़ाई का यूनिवर्सल मुद्दा

खाने में क्या बनाउं….यह पति-पत्नी के बीच लड़ाई का यूनिवर्सल मुद्दा है क्योंकि पत्नी जब पूछेगी तब पति कहेगा कुछ भी बना लो और जब कुछ बन जाएगा तो पति को वह पसंद नहीं आएगा… ऐसे में लड़ाई तो होगी ही…

Related Articles

Back to top button