इन फौजी महिलाओं की खूबसूरती देखकर युद्ध लड़ने आया दुश्मन भी अपने मुल्क से कर बैठे बगावत

फौजियों का नाम जहन में आते ही एक तस्वीर बनती है, जिसमें यूनिफॉर्म के भीतर देश के लिए मर-मिट जाने वाला एक शरीर लिपटा हुआ होता है। जिसकी आत्मा अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए हर वक्त और हर जगह तैनात रहती है।
जी हां, फौजी चाहे किसी भी देश का हो, एक सम्मान उनके प्रति होता है। उनके नाम के साथ फैशन और स्टाइल बहुत सूट नहीं करता है, लेकिन जब महिला फौजियों की बात आती है तो आपकी यही राय तुरंत बदल सकती है, क्योंकि महिला चाहे फौजी हो या डॉक्टर… सर्वप्रथम वो महिला है।
शायद यहीं वजह है कि फैशन और स्टाइल इनकी रगों में दौड़ता है। आज हम दुनिया की ऐसी चुनिंदा महिला फौजियों की लिस्ट आपके सामने लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद बड़े से बड़ा खूंखार आतंकी अपने हथियार सरेंडर कर देने के लिए तैयार हो जाएगा।

यह सच है कि फौज में रहते हुए फौजी इतना फिटनेस फ्रीक हो जाता है कि वह छुट्टी पर भी अपनी फिटनेस को लेकर कुछ न कुछ करता रहता है। ये महिला फौजी भी कुछ ऐसी ही निकली। फौज से छुट्टी मिलने पर भी यह कसरत करना नहीं भूलती।