जीवनशैली

इन बीमारियों से आपके चेहरे में आ जाते है ये बदलाव

चेहरा हमारे व्यक्तित्व के साथ-साथ हमारी सेहत का भी आईना होता है.चेहरे को देखकर पहचाना जा सकता है कि व्यक्ति कितना स्वस्थ है. व्यक्ति का चेहरा कई बीमारियों का संकेत देता है. आइए जानते हैं कैसे…

 इन बीमारियों से आपके चेहरे में आ जाते है ये बदलाव  सूखे होंठ- खुश्क होंठ और त्वचा शरीर के डीहाइड्रेट होने की ओर संकेत करता है. अगर आपके होंठ हर मौसम में खुश्क रहते हैं तो डायबिटीज और हाइपोथाइरॉडिज्म की भी जांच कराएं.

चेहरे पर बाल- कई महिलाओं कि चिन और होंठों के ऊपर बाल होते हैं. ये शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ने की वजह से होता है.

चेहरे का पीला पड़ना- अगर आपके चेहरे की रंगत में बदलाव हो रहे हैं और आपका चेहरा पीला पड़ने लगा है तो ये शरीर में खून की कमी के कारण होता है.

शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना- चेहरे पर लाल रंग के चकत्ते पड़ने का मतलब है कि आपको पेट संबंधी समस्या है.

बालों का अधिक झड़ना- ज्यादातर लोग झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहते हैं. लेकिन अगर सिर के बालों के साथ आपकी आइब्रो और पलकों के बाल भी झड़ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा अधिक तनाव या ऑटोइम्‍यून बीमारी के कारण होता है.

Related Articles

Back to top button