अद्धयात्म
इन राशियों के लिए सौभाग्य तो कुछ के लिए दुर्भाग्य लेकर आया साल 2019
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/1516866650-9515.jpg)
नया साल आते ही हर कोई नई ऊर्जा, नई उम्मीदों के साथ जश्न मनाने में जुट जाता है। ज्योतिषी गणना के अनुसार यह जानना भी बेहद जरूरी है कि 2019 किस राशि के लिए कैसा रहेगा।
![इन राशियों के लिए सौभाग्य तो कुछ के लिए दुर्भाग्य लेकर आया साल 2019](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/1516866650-9515.jpg)
वृषभ- वर्ष 2019 इनके लिए टर्निंग प्वाइंट होगा। शनि की ढैया हेल्थ को प्रभावित करेगी।15 फरवरी के बाद जॉब चेंज करने का सुंदर अवसर मिलेगा। आर्थिक दृष्टि जे अप्रैल से जून तथा फिर सितंबर से नवंबर तक का समय शानदार है।
मिथुन- मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है। इस राशि के जातक बहुत ही मृदुभाषी होते हैं। मिथुन राशिवालों का स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर होगा। मई से जुलाई तक का समय धन प्राप्ति के लिए बेहतर समय है। अप्रैल से नवंबर तक कई बड़े कार्य करेंगे।
कर्क- साल 2019 में स्वास्थ्य सुख में राहु थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। फरवरी तथा अप्रैल में हेल्थ के प्रति सचेत रहें। लव लाइफ सफल रहेंगे।दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। जीवन साथी को जून, अगस्त तथा नवंबर में स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है।
सिंह- इस राशि के जातक राजनीति में बहुत उच्च पदों को प्राप्त करते हैं। सिंह राशि के जातको को 15 जनवरी से 15 मार्च तक हेल्थ में थोड़ी परेशानी रहेगी। इस राशि के जातक इस वर्ष आप धन का बहुत सुंदर निवेश रियल एस्टेट में करेंगे।
कन्या- इस राशि के जातक मैनेजमेंट सेवा में उच्च पदों की प्राप्ति करते हैं। कन्या राशि के जातक के लिए 15 मार्च 2019 तक थोड़ी हेल्थ प्रॉब्लम रहेगी। 15 अप्रैल के बाद स्वास्थ्य सुख बेहतर हो जाएगा। करियर की बात करें तो इस साल आपको जॉब में प्रमोशन मिलेगा।
तुला- इस वर्ष आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। 15 फरवरी से 15 मार्च तक का समय थोड़ा खराब है।इस वर्ष आपका कैरियर बहुत शानदार रहेगा। इस वर्ष धन का निवेश शेयर तथा रियल स्टेट में करेंगे।
वृश्चिक- राजनीति और प्रशासन से सम्बद्ध लोगों के लिए यह वर्ष अत्यंत श्रेयष्कर होगा। जॉब में उन्नति होगी। 15 मार्च के बाद का समय बहुत बेहतर है। सितम्बर से दिसम्बर तक जाँब चेंज या प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
धनु- धनु राशिवालों के लिए 15 अप्रैल के बाद का समय बहुत बेहतर है। वहीं अगस्त से दिसंबर तक जॉब चेंज या प्रमोशन के अवसर प्राप्त होंगे। ऐसे में यह साल आपके करियर के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।
मकर- मकर राशि वाले मार्च और अप्रैल में हेल्थ के प्रति सचेत रहें। हड्डी और सांस की समस्या आ सकती है। जनवरी तथा मार्च में धन के व्यय की व्यवस्था बनेगी। 15 मार्च के बाद धन प्राप्ति का सुखद संयोग बनेगा।
कुंभ- कुंभ राशिवालों के लिए साल 2019 में स्वास्थ्य सुख में थोड़ी परेशानी रहेगी। मार्च तथा मई में हेल्थ के प्रति सचेत रहें। इसके अलावा कुंभ राशिवालों की लव लाइफ में मार्च तक थोड़ा तनाव रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
मीन- मीन राशिवालों के लिए 15 मार्च से मई तक का समय बहुत बेहतर नहीं है। खासकर आंख और सांस संबंधी रोगी सहित हृदय के रोगी सावधानी बरतें। राजनीति, शिक्षा और प्रशासन से सम्बद्ध लोगों के लिए यह साल अत्यंत श्रेयष्कर होगा।