स्पोर्ट्स

इन विदेशी खिलाड़ियों पर भड़क उठे पाकिस्तानी दिग्गज

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के कोच मोईन खान पीएसएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के रवैये से बुरी तरह नाराज हैं। उनका मानना है कि विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में दोहरी चाल चाल रहे हैं। शारजहां में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि भविष्य में इन खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलने के लिए पाकिस्तान ना बुलाया जाए।कोच मोईन खान पीएसएल

 उन्होंने कहना है कि एक तरफ तो ये खिलाड़ी पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा से शुरु करने की हिमायत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये खिलाड़ी पाकिस्तान में होने वाले पीएसएल के मैचों में खेलने से इंकार करते हैं। खासतौर पर मोईन का इशारा इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन सहित अन्य खिलाड़ियों की तरफ था। 

बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग के पाकिस्तान में होने वाले मैचों का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। यदि ऐसा होता है तो इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ही होगी। शायद इसलिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो। 

Related Articles

Back to top button