फीचर्ड
इन संभावित फीचर्स के साथ लांच हो सकता है….
एचएमडी ग्लोबल कंपनी जो नोकिया स्मार्टफोन का निर्माण करती है. जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 8 को लन्दन में होने वाले इवेंट में लांच कर सकती है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में कुछ संभावित फीचर होने की बात सामने आयी है.
नक्सलियों ने फहराया तिरंगा और खुद कर दी अपनी PHOTOS वायरल
तो चलिये देखा जाये की किन फीचर से लैस हो सकता है nokia 8. यूजर के लिए नोकिया 8 में 5.3 इंच वाली एक क्वाड एचडी डिस्प्ले के अलावा यह दो वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है. इन दो वेरिएंट में 4 जीबी और 6 जीबी रैम होने की संभावना है. एंड्राइड के 7.1.1 नौगट दिया जा सकता है.
सामने आयी जानकारी की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट भी दे सकती है. वैसे तो इस स्मार्टफोन के लांच होने की खबर 16 अगस्त थी. लेकिन उम्मीद यह लगयी जा रही है कि इस सप्ताह में यह लांच हो ही जायेगा.