जीवनशैली
इन सर्दियों में दुल्हन बनने वाली हैं, तो जरूर करें ये 5 काम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/bride-5652a7218305c_l.jpg)
सर्दी के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं, तो घर पर इस तरह खुद को निखारें…
बालों को धोने के बाद कंडीशनर करना न भूलें। तेल मालिश भी जरूर करें।
वॉक जरूर करें। इससे त्वचा में निखार आएगा। कम से कम 20 मिनट का समय इसे दें। इससे तनाव कम होगा। ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहेगा। त्वचा में निखार आएगा। कोई माइल्ड फेस वॉश इस्तेमाल करें। घर पर स्क्रब तैयार कर लें। बॉडी सोप न ही यूज करें। रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करना न भूलें।
सोते समय मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की खूबी हो। यह त्वचा को पोषित करेगा।
कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। बेहतर होगा घर पर ही फेसपैक और टोनर बनाएं।