इन हॉरर फिल्मों ने जीता है दर्शकों का दिल, अब आयेगी अमावस की रात
बॉलीवुड में अब हॉरर फिल्मों को लेवल पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो गया हैं। अब जो हॉरर फिल्में आती हैं उसमें वाकई में कुछ हॉरर देखने वाला होता हैं। इन फिल्में के कंटेंट काफी दमदार और हॉरर होते हैं। यही कारण है अब इस तरह की फिल्में पहले से काफी अच्छा कारोबार करती हैं। एक वक्त था जब शांत स्क्रीनप्ले के बीच अचानक आई चीखने की आवाज और पुराने किले में लालटेन लिए खड़े दरबान ही बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की पहचान हुआ करती थी।
लेकिन अब समय बदल चुका है। बॉलीवुड में अब तक एक से एक हॉरर फिल्मों को निर्माण हो चुका हैं। जिसमें — रात (1992), महल (1949), बीस साल बाद (1962), राज (2002), फूंक (2008), हॉरर स्टोरी (2013), एक थी डायन (2013), परी (2018) और तुम्बाड (2018) जैसी शामिल हैं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अच्छा कारोबार किया हैं। साथ ही दर्शकों को भी खूब डराया हैं। इन हॉरर फिल्में न सिर्फ दर्शकों को दांतों तले उंगलिया दबाने के लिए मजबूर करने में कामयाब रहीं बल्कि इन्होंने टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई भी की।
अब इस शुक्रवार को बॉलीवुड की अभिनेत्री नरगिस फाखरी और मोना सिंह द्वारा अभिनीत फिलम अमावस रिलीज होने जा रही हैं। ये एक हॉरर, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म हैं। अमावस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो रात बिताने के लिए दूर किले में जाते हैं इस दौरान इनकों कई अजीबों गरीब हालातों का सामना करना पड़ता हैं।
फिल्म की कहानी तो बेहद कामन हैं लेकिन ये देखना होगा कि निर्देशक ने इसमें क्या नया दर्शकों के सामने परोसने की कोशिश की हैं। अब फिल्म बॉक्स आफिस पर कितना कारोबार कर पाएगी इसके बारे में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल हैं।