पर्यटन

इन 10 देशों में घूमने और ड्राइविंग का मजा लें अपने इंडियन लाइसेंस के साथ

1_1451972964विदेशों की स्मूथ सड़कों पर ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं लेकिन अपने इंडियन लाइसेंस को लेकर सोच में पड़े हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐसे कई सारे देश हैं जहां आप अपने इंडियन लाइसेंस के साथ कार और बाइक ड्राइव कर सकते हैं। जानते हैं यहां के कायदे-कानून के बारे में…
 
नियम- यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में बना है तो अमेरिका में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से एक साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनवाना पड़ेगा। इसके अलावा I-94 फॉ4_1451972967र्म अपने पास रखना होगा, जिसमें आपके यूएस में एंटर करने के डेट लिखी होनी चाहिए।
5_1451972969
नियम- साउथ अफ्रीका में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 1 साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए। इसमें आपकी फोटो और साइन होना सबसे जरूरी है।
7_1451972973
नियम- इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ न्यूजीलैंड में भी बेफ्रिक 1 साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। ड्राइव करने वाले की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए। यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में नहीं है तो एंबेसी से न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी से ट्रांसलेट कराना होता है।
8_1451972975
नियम- इंग्लैंड में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लगभग 1 साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। हालांकि, यहां सिर्फ आप छोटी कार और बाइक ही अपने लाइसेंस से चला पाएंगे। यूके को कार ड्राइव के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
 

Related Articles

Back to top button