इन 5 चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है गणेश जी की पूजा
किसी भी शुभ कार्य को प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. पुराणो मे भी सभी देवी-देवताओं में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय बताया गया हैं. विघ्नकर्ता, सुख समृद्धि एवं बुद्धि प्रदान करने वाले भगवान गणेश जी सर्वोपरि है.
गणेश चतुर्थी के दिन नई मूर्ति ला कर उनकी पूजा करते है. एवं मंगल कामों की कामना करते है. गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
कहा जाता है कि गणेश पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल किया जाए तो, गणेश जी प्रसन्न हो कर सभी मनोकामना पूरी करते हैं.
हरी दूर्वा :
गणेश चतुर्थी के दिन पूजा करते समय हरी दूर्वा का प्रयोग जरुर करे, भगवान गणेश को हरी दूर्वा अति प्रिय हैं.
श्रीफल :
श्रीफल सभी देवी-देवताओ को प्रिय होता हैं. गणेश चतुर्थी की पूजा में श्रीफल को शामिल करना शुभ माना जाता हैं.
मोदक :
गणेश जी को मोदक बहुत पसंद है. यदि पूजा मे मोदक शामिल नहीं किया है, तो गणेश जी पूजा अधूरी मानी जाती हैं.
हल्दी :
पीला रंग भगवान गणेश जी को बहुत प्रिय है, इसलिए गणेश चतुर्थी पर पूजा में पीला धागा, कच्ची हल्दी, पीला फूल शामिल करें.
सिंदूर :
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए लाल सिंदूर का तिलक लगाने से गणेश जी की कृपा बनी रहती हैं.