राज्यराष्ट्रीय

इन 6 राज्यों में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में, भेजी स्पेशल टीम

नई दिल्ली: भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। इन राज्यों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। केरल, ओडिशा समेत ऐसे 6 राज्यों में केंद्र सरकार ने टीम भेजी है। केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई ये स्पेशल टीम इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों का पता लगाएगी। केंद्र सरकार ने केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम भेजी है।

केंद्र सरकार की ये टीमें वहां के स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानेंगे। ये टीम वहां के अधिकारियों से जानेंगे कि आखिर चूक कहां हो रही है और किन कमियों को दूर किया जा सकता है। टीम चल रही स्थानीय गतिविधियों मजबूत करने का काम करेगी और अगर कोई उसमें बाधा हो तो उसे दूर करने का भी करेगी।

Related Articles

Back to top button