स्वास्थ्य

इन 7 उपाय से आपकी पाचन शक्ति हो जायेगी मजबूत

2015-07-09-digestive-system-surprising-facts-you-never-knew-about-fb_57cb5c37570391. अमरूद के कोमल पत्तों के 10 ग्राम रस में थोड़ी शक्कर मिलाकर प्रतिदिन केवल एक बार प्रातःकाल सेवन करने से बदहजमी दूर होकर पाचन शक्ति बढ़ती है. 

2. खट्टे-मीठे अनार का रस एक ग्राम मुंह में लेकर धीरे-धीरे पीएं. इस प्रकार 8-10 बार करने से मुख का स्वाद ठीक होकर आंत्र दोष दूर होता है और ज्वर के कारण हुई अरूचि दूर होती है तथा पाचन शक्ति बढ़ जाती है. 

3. हरड़ एवं गुड़ के 6 ग्राम चूर्ण को गर्म पानी से या हरड़ के चूर्ण में सेंधा नमक मिलाकर सेवन करने से पाचन शक्ति तेज होती है. हरड़ का मुरब्बा खाने से पाचन शक्ति सबल होती है. 

4. 1-2 ग्राम लौंग को जौकूट करके 100 ग्राम पानी में उबालें. 20-25 ग्राम शेष बचने पर छान लें और ठंडा होने पर पीएं. इससे पाचन संबंधी विकार दूर होते हैं. हैजे में भी यह लाभकारी है.

5. इलायची के बीजों के चूर्ण में बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर दिन में 2-3 बार 3 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से गर्भवती स्त्री के पाचन विकार दूर हो जाते हैं तथा खुलकर भूख लगती है. 

6. एक कप पानी में आधा नींबू निचोड़कर 5-6 काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम भोजन के बाद पीने से पेट की वायु, उर्द्धवात, बदहजमी, विषमाग्नि जैसी शिकायतें दूर होकर पाचन शक्ति प्रबल होती है. 

7. नींबू काटकर काला नमक लगाकर चाटने से बदहजमी और भोजन के प्रति अरूचि दूर होती है.

Related Articles

Back to top button