इबोला की चुनौती से निबटने को अमेरिका तैयार
वाशिंगटन। अमेरिका में इबोला के फैलने का डर दूर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि उनका देश किसी महामारी का सामना नहीं कर रहा है और वह इस बीमारी की चुनौती से निबटने में पूरी तरह तैयार हैं। ओबामा राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो और वेब संबोधन में कहा कि वह और उनका समूचा प्रशासन देश में बीमारी के संचार को रोकने और पश्चिम अफ्रीका के अपने स्रोत में इबोला की महामारी को रोकने और खत्म करने के लिए सभी संभव उपाय करेंगे। ओबामा ने कहा कि यह एक गंभीर रोग है, लेकिन हम किसी हिस्टिरिया या डर के सामने झुक नहीं सकते क्योंकि इससे लोगों के लिए सही जानकारी पाना कठिन होगा। हमें विज्ञान से निर्देशित होना होगा। उन्होंने कहा कि हम अभी जो देख रहे हैं वह अमेरिका में कोई इबोला नहीं है। हम 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के एक देश हैं। उन्होंने इंगित किया कि अभी तक अमेरिका में इबोला के सिर्फ तीन मामलों का निदान किया गया है। एजेंसी