अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान की पत्नी के कारण 20 अफसरों पर गिरी गाज, पद से हटाए गए

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की वजह से 20 अधिकारी नप गए। पंजाब प्रांत में धर्मस्थल की यात्रा के दौरान बुशरा बीबी के तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की वजह से अफसरों पर यह गाज गिरी है। इस मामले में करीब 20 सरकारी अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है। बुशरा 20 फरवरी को प्रशासन को सूचित किए बिना पंजाब के पाकपट्टन जिले में बाबा फरीद की दरगाह पर गई थीं।

पंजाब के औकाफ विभाग के मुख्य प्रशासक गुलजार हुसैन शाह ने कहा कि जब बेहेशेट्टी दरवाजा तुरंत उनके लिए नहीं खोला तो वह नाराज हो गई। बेहेशेट्टी दरवाजा दरअसल स्वर्ग का दरवाजा कहलाया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकपट्टन जिलों में तैनात कुछ कर्मचारियों को विभागीय प्रशासनिक मामलों में लापरवाही दिखाने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button