इयरफ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएँ सावधान, होते हैं इससे ये नुकसान
आज के इस सोशल मीडिया के युग में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है। ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफ़ोन हैं जबकि कुछ के पास साधारण फ़ोन भी हैं। आज के समय में फ़ोन लोगों के लिए खाने-पानी जितना जरुरी हो गया है। बिना फ़ोन के जैसे किसी चीज की कमी महसूस होती है। आजकल हर किसी के यहाँ तक की बच्चों के पास भी स्मार्टफ़ोन है। कई बार फ़ोन से होने वाले नुकसान के बारे में रिपोर्ट भी आ चुकी है, इसके बाद भी लोग इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। फ़ोन के साथ ही तेजी से इयरफ़ोन का भी इस्तेमाल बढ़ा है।
आजकल बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर किसी को इयरफ़ोन कान में ठूंसकर बातें करते या गाना सुनते हुए देखा जा सकता है। कई लोगों को बिना इयरफ़ोन के गाना सुनने में मजा ही नहीं आता है। इयरफ़ोन लगाने से बाहार की आवाज बिलकुल भी सुनाई नहीं देती है, जिससे गाना सुनने का मजा दोगुना हो जाता है। इयरफ़ोन लगाकर ज्यादातर लोग गाना लाइब्रेरी, कॉलेज, यात्रा के दौरान करते हैं। कई बार यात्रा के दौरान इयरफ़ोन लगाकर गाना सुनना हानिकारक भी हो सकता है। इयरफ़ोन की वजह से आजकल कान से सम्बंधित कई समस्याएं सामने आ रही हैं।
अगर आप काफी समय से इयरफ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नींद ना आना, मानसिक तनाव, डिप्रेशन और लगातार सिर दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इसी वजह से ज्यादा समय तक इयरफ़ोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
एक शोध के अनुसार यह बात सामने आई है कि 10 मिनट से ज्यादा कानों में इयरफ़ोन लगाने से कानों की कोशिकाएं मरने लगती हैं। इस वजह से कान में बैक्टीरिया तेजी से बढ़ने लगते हैं और कान में मैल जमा होने लगती है। कानों में मैल ना जमें इसके लिए 10-15 मिनट गाना सुनने के बाद हर बार कानों की सफाई करें।