मनोरंजन

इरफान खान स्टारर अंग्रेजी मीडियम में होंगी करीना कपूर

मुम्बई : करीना कपूर पिछली बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं। अब वह इरफान खान स्टारर अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं। फैन्स के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि करीना कपूर किस किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में करीना ने अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर गुड न्यूज की शूटिंग खत्म की है। फिल्ममेकर दिनेश विजन ने कंफर्म किया है कि उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर खान होंगी। यह फिल्म दिनेश के लिए काफी स्पेशल है और उन्होंने करीना के फिल्म में आने पर काफी खुशी जताई है। एक रिपोर्ट के अनुसार करीना को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और इसमें काम करने को लेकर वह काफी खुश हैं। हालांकि, करीना के रोल पर अभी सस्पेंस है।

फिल्म में वह इरफान की लव-पार्टनर का रोल नहीं करेंगी। उनका किरदार सीरियस रहेगा। हालांकि, फिल्म में उनके सीन्स फनी हैं। ऐसे में फैन्स को गंभीरता और कॉमिडी का अलग की मिक्सचर देखने को मिलेगा। खबर यह भी है कि करीना फिल्म में पुलिस की भूमिका में होंगी। इससे पहले करीना कभी इस रोल में नजर नहीं आई हैं। ऐसे में फैन्स के लिए करीना को पर्दे पर पुलिस के रोल में देखना खास होगा। दिनेश विजन ने यह भी कहा है कि करीना का किरदार ही इस फ्रैंचाइज को आगे ले जाएगा। इसका मतलब यह कि फैन्स को इस फिल्म के और सीच्ल देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button