अन्तर्राष्ट्रीय
इराक ने जेहादियों के कब्जे वाले शहर पर हमला किया

बगदाद। इराक के युद्धक विमानों ने जेहादियों के कब्जे वाले शहर अमेरली में हजारों नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच बमबारी की है। अमेरिकी समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने खबर दी है कि करीब 12,000 लोग इस शहर में फंसे हुए हैं और वहां भोजन और पानी की खासी किल्लत पैदा हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस इलाके में हवाई हमले करने और राहत सामाग्री गिराने को लेकर फैसला करने के करीब पहुंच गए हैं। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओबामा सीरिया में भी संभावित सैन्य कार्यवाही को लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की कोशिश कर रहे हैं। इराकी विमानों ने मंगलवार को अमेरली शहर पर नौ हवाई हमले किए।



